Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: सभी को मिलेंगे 10 लाख रुपये, सरकार का ऐलान, आवेदन यहाँ से करें

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024: उत्तर प्रदेश हमारे भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है। ऐसे में वहां पर मजदूर और श्रमिक की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, बल्कि साधन न होने की वजह से दूर-दूर से मजदूर और श्रमिक अपने काम पर जाते हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास और रोजगार को बढ़ाने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की गई है। देखा जाए तो सरकार की तरफ से आए दिन किसी न किसी नई योजना की शुरुआत की जाती है। 

ऐसे में इस योजना के जरिए राज्य के प्रवासी श्रमिक पारंपरिक कारीगर और दस्ताकारों को छोटा उद्योग स्थापित करवाने के लिए आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जा रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से लाभार्थियों को ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Vishwakarma Shram Samman Yojana का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण बताया गया है। इस योजना के जरिए गरीब मजदूर को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसके जरिए वह खुद का काम शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024

इसके अलावा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए सरकार द्वारा श्रमिक के कौशल को बढ़ाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसके जरिए उन्हें काम सीखने का मौका भी मिलेगा और रोजगार भी प्राप्त होंगे। इसी के साथ पेशे से संबंधित टूल किट भी मुफ्त में दी जाएगी। जिसके जरिए वह अपने काम को और बढ़ावा दे सकते हैं। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के कारीगर को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। इसके जरिए राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी और लोगों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

Vishwakarma Shram Samman Yojana के लिए डॉक्यूमेंट

  • लाभार्थी का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Vishwakarma Shram Samman Yojana के लिए जरूरी पात्रता

  • अगर आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदक ने केंद्र और राज्य सरकार से पिछले 2 साल में टूल किट के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई लाभ प्राप्त न किया हो।
  • अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो परिवार के केवल एक सदस्य को ही इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।
  • जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।

Vishwakarma Shram Samman Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ बढई, दर्जी, टोकरी, बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हवाई, मोची और अन्य लोगों को दिया जाएगा यह बिल्कुल निशुल्क प्रशिक्षण है।
  • इस योजना के तहत ₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता श्रमिकों और मजदूरों को दी जाएगी।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए हर साल 15000 श्रमिक को फायदा मिल सकता है और उनका रोजगार भी प्राप्त हो सकता है।
  • जो मजदूर इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है क्योंकि इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • राज्य सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से दिए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण में खर्च लगाएगी और मजदूरों को काम देगी।
  • इस रणनीति के माध्यम से सभी पारंपरिक राज्य श्रमिक को विकसित होने और स्वरोजगार बनने के लिए सभी श्रमिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और वह आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे।

Vishwakarma Shram Samman Yojana के लिए कैसे करे आवेदन

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां पर आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विकल्प दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपसे सभी प्रकार की जानकारी मांगी जाती है जिन्हें आपको सही-सही दर्ज करना होता है जैसे की योजना का नाम, आवेदक का नाम, राज्य, जिला, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, ईमेल आईडी इन सभी जानकारी को दर्ज कर दें।
  • इसके बाद सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर दे।
  • अब आखरी में आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे।

Vishwakarma Shram Samman Yojana की आवेदन की स्थिति देखें

  • अगर आपने आवेदन किया है और आप इसकी आवेदन स्थिति देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जहां पर नीचे की तरफ आवेदन की स्थिति देखे का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की स्थिति दिख जाएगी।

Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे कर सकते हैं

  • अगर आप लॉगिन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट पर एक नया होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया होम पेज खुल जाएगा।
  • अब यहां पर आपको रजिस्टर्ड यूजर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यहां पर लॉगिन पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा इस जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद यहां पर एक कैप्चर कोड भी दिखाई देगा जिसे दर्ज कर दे।
  • अब यहां पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी जाने: