UP Board Toppers Prize 2024: यूपी बोर्ड के छात्रों की हुई मौज, पास होने पर मिलेगा इतना इनाम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा UP Board 10th 12th Result 2024 20 अप्रैल 2024 को जारी किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही UPMSP ने UP Board 10th 12th Topper List 2024 भी जारी की है. इस सूची में उन होनहार विद्यार्थियों के नाम हैं जिन्होंने हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान हासिल किए हैं.

बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के ईनाम और पुरस्कार दिए जाते हैं. आइए जानते हैं कि UP Board 10th Topper 2024 और UP Board 12th Topper 2024 को क्या ईनाम मिल सकता है और उन्हें कब तक यह ईनाम प्राप्त होगा.

UP Board Toppers Prize 2024

हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा अलग अलग प्रकार के ईनाम से पुरस्कृत किया जाता है. ऐसे कर सरकार ना सिर्फ अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का सम्मान और प्रोत्साहन करती है ब्लकि अन्य विद्यार्थियों को भी टॉप करने के लिए प्रेरित करती है. सरकार हर वर्ष UP बोर्ड टॉपर्स के सम्मान और ईनाम के लिए अलग से बजट भी पारित करती है. वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड टॉपर्स के लिए 4.73 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था.

UP Board Toppers Prize 2024

वही बात करें अगर UP Board Toppers Prize 2024 की तो टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को नकद पुरस्कार राशि दी गई थी. इस वर्ष भी सरकार सभी टॉपरों को उनकी रैंक के मुताबिक ईनाम देने वाली है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट टॉपरों को UP Board Toppers Prize 2024 के रूप में नकद ईनाम दिया जा सकता है. इसके अलावा टॉपर्स को और क्या क्या अन्य ईनाम मिलेंगे, यह जानने के लिए आप यह लेख पढ़ना जारी रखें. 

UP Board Topper List 2024

यूपी बोर्ड द्वारा प्रदेश के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट टॉपर्स की सूची के साथ ही जनपद अनुसार टॉपरों की लिस्ट भी निकाली जा चुकी है. आप UP Board Topper List 2024 को UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन अपने जिले के टॉपर का नाम सर्च कर सकते हैं. आइए देखते हैं कि वर्ष 2024 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर किसने बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है.

UP Board 12th Topper List 2024
रैंक विद्यार्थी का नाम प्राप्तांक प्रतिशत 
1शुभम वर्मा489/50097.80%
2विष्णु चौधरी 488/50097.60%
2काजल सिंह 488/50097.60%
2राज वर्मा 488/50097.60%
2कशिश मौर्य 488/50097.60%
2चार्ली गुप्ता 488/50097.60%
2सुजाता पांडे 488/50097.60%
3शीतल वर्मा 487/50097.40%
3कशिश यादव487/50097.40%
3आदित्य कुमार यादव 487/50097.40%
UP Board 10th Topper List 2024
रैंक विद्यार्थी का नाम प्राप्तांक प्रतिशत 
1प्राची निगम 591/60098.50%
2दीपिका सोनकर 590/60098.33%
3नव्या सिंह 588/60098%
3स्वाति सिंह588/60098%
3दीपांशी सिंह सेंगर588/60098%
3अर्पित तिवारी 588/60098%
3वैष्णवी588/60098%
3ईशिका588/60098%
4राज सिंह 587/60097.83%
4दीपिका देवी 587/60097.83%

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं टॉपर्स को क्या इनाम मिल सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको बताया कि UP Board Toppers Prize 2024 के रूप में टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. हालांकि, सरकार द्वारा इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. सरकार नकद राशि के साथ ही यूपी बोर्ड 10th और 12th के टॉपरों को लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल और छात्रवृति भी दे सकती है. जल्दी ही सरकार द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं टॉपर्स को मिलने वाले इनाम की जानकारी देगी जिसमें टॉपर की रैंक के मुताबिक से उसको दिए जाने वाले प्राइज के बारे में बताएंगे जाएगा. साथ ही टॉपर्स के लिए सम्मान  समारोह के बारे में भी जल्द सूचित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें