UP Board Topper List 2024: दसवीं- बारवी की टॉपर लिस्ट जारी, इन छात्रों ने किया नाम रोशन, ज़िलेवार लिस्ट देखें

UP Board Topper List 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा शनिवार 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2024 घोषित होगा. परिणाम जारी करने के बाद ही बोर्ड उन विद्यार्थियों के नामों की भी घोषणा करेगा जिन्होंने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट में टॉप किया है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होते ही सभी के मन में टॉपर्स के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुकता रहती है.

चूँकि UPMSP Board Result 2024 जारी हो चुका है, ऐसे में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थी दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपरों के बारे में जानना चाहते हैं. अगर आपको भी UP Board Topper List 2024 के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें. लेख में आपको टॉपरों के नाम के साथ ही उनकी रैंक, प्राप्तांक और प्रतिशत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी.

उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट पार जाकर परिणाम जाँच सकते है. रोल नंबर स्कूल कोड की सहायता से छात्र अपना परिणाम जाँच सकते है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड बारवी की परीक्षा में सीतापुर के शुभम् वर्मा ने प्रदेश में बारवी कक्षा में टॉप किया है। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।

UP Board Topper List 2024

जैसा की हम सब जानते हैं कि UP Board 10th 12th रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे जारी हो चुका है. सभी छात्र छात्राएं upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने सालभर दिन रात एक कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी की है. इन्हीं में कई बच्चें ऐसे भी हैं जिन्होंने और अधिक मेहनत कर सर्वाधिक मार्क्स हासिल किए हैं और इस परीक्षा में अव्वल आयें हैं.

UP Board Topper List 2024

बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं की सूची उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की जाती हैं. इस सूची में टॉपर्स के नाम उनके मार्क्स के आधार पर रैंक के ऑर्डर में अंकित होते हैं. मालूम हो कि यूपी शिक्षा बोर्ड के द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. वहीं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की UP Board Topper List 2024 को upmsp.edu.in पर शेयर किया जाएगा. आप जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एवं अपने निकटतम ज़िले में अव्वल आने वाले होनहार विद्यार्थियों के बारे में जान सकते हैं. 

UP Board Class 12th Topper List 2024

लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10th और 12th बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक 500 हैं. और जो भी छात्र या छात्रा 500 में से सबसे अधिक मार्क्स लाता है उसको बारहवीं का टॉपर कहा जाता है. बोर्ड द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपरों के नाम भी बताये जाएंगे. आप UP Board Topper List 2024 में शीर्ष दस रैंक पर आने वाले छात्र छात्राओं के बारे में नीचे दी गई टेबल में पढ़ सकते हैं. 

UP Board 12th Topper List:

UP Board Class 12th Topper List 2024
रैंक छात्र/छात्रा का नामजिला स्ट्रीम प्राप्तांक(अधिकतम अंक: 500)
1शुभम वर्मा489/500 97.80 %
2विष्णु चौधरी 488/500 97.60 %
3काजल सिंह 488/500 97.60 %
4राज वर्मा 488/500 97.60 %
5कशिश मौर्य 488/500 97.60 %
6चार्ली गुप्ता 488/500 97.60 %
7सुजाता पांडेय 488/500 97.60 %
8शीतल वर्मा 487/500 97.40 %
9कशिश यादव 487/500 97.40 %
10आदित्य कुमार यादव 487/500 97.40 %

UP Board Class 10th Topper List 2024

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 20 लाख से अधिक बच्चें सम्मिलित हुए थे. कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के अधिकतम अंक 600 हैं और जिस विद्यार्थी के 600 में से सबसे अधिक मार्क्स आते हैं, उसको कक्षा दसवीं के टॉपर के नामे से जाना जाता है. कई बार, एक से अधिक छात्र या छात्रा के समान अंक आ जाते जिसकी वजह से उन्हें एक बराबर रैंक दी जाती है. 

NameScorePercentage
Prachi Nigam
591/600
98.50
Deepika Sonkar
590/600
98.33
Navya Singh
588/600
98.00
Swati Singh
588/600
98.00
Dipanshi Singh Sengar
588/600
98.00
Arpit Tiwari
588/600
98.00
Vaishnavi
588/600
98.00
Ishika
588/600
98.00
Raj Singh
587/600
97.83
Deepika Devi
587/600
97.83
Namita Verma
587/600
97.83
Anshika Verma
586/600
97.67
Sonam Pathak
586/600
97.67
Anshu
586/600
97.67
Chahat Patel
586/600
97.67

UP Board Topper List 2023

यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करना बेहद गर्व की बात है. चाहे दसवीं कक्षा हो या बारहवीं, टॉप करने वाला विद्यार्थी अपने साथ साथ अपने माता-पिता, शिक्षक, स्कूल और जिले का नाम भी रोशन करता है. बच्चों के इसी परिश्रम और मेहनत को सम्मानित करने के लिए टॉपर्स को राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के सम्मान और पुरूस्कार दिए जाते हैं. आइए जानते हैं कि कौन मेधावी विद्यार्थी गत वर्ष में टॉपर थे.

UP Board 12th Topper List 2023
रैंक छात्र/छात्रा का नामप्रतिशत
1शुभ छाबड़ा 97.80%
2सौरभ गंगवार 97.20%
2अनामिका 97.20%
3प्रियान्शु उपाध्याय97%
3खुशी 97%
3सुप्रिया97%
4शिव 96.80%
4पीयूष तोमर 96.80%
4सुभाषणा96.80%
4विक्रम सिंह 96.80%
UP Board 10th Topper List 2023
रैंक छात्र/छात्रा का नामप्रतिशत
1प्रियांशी सोनी98.33%
2कुशाग्र पांडेय  97.83%
2मिश्कत नूर 97.83%
3कृष्णा झा97.67%
3अर्पित गंगवार 97.67%
3श्रेयशी सिंह97.67%
4अंशिक दुबे 97.50%
4सक्षम तिवारी97.50%
4पीयूष सिंह97.50%
4शुभ्रा मिश्रा97.50%