NEET UG 2024 Admit Card Download Link: सभी छात्र NEET एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करो, Direct Link

NEET UG 2024 Admit Card Download Link: NTA ने NEET UG परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है, इस वर्ष राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एग्जाम सेंटर सूचना पर्ची को जारी कर दिया है. मतलब NTA NEET UG की परीक्षा के लिए आयोजन होने वाले शहर की लिस्ट जारी कर दी है. जल्द ही NTA NEET UG परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी करने जा रहा है. NEET UG की परीक्षा 5 मई को निर्धारित कर दी गई है. 

देशभर के लगभग 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होने वाली है. NEET UG के एडमिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी भी NTA द्वारा साझा की गई है . इस लेख के माध्यम से हमनें NEET UG admit card से सम्बंधित सभी जानकारी को बताया गया है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

NEET UG 2024 Admit Card Download Link

NEET UG 2024 की परीक्षा के लिए 23,81,833 उमीदवारों ने पंजीकरण किया है. इस परीक्षा का आयोजन देशभर के लगभग 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन मोड़ में  5 मई को 2:00 बजे से 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है. हाल ही में NTA ने NEET UG की परीक्षा के लिए आयोजन होने वाले शहर की  लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसके माध्यम से परीक्षा केन्द्रों के बारे में पता चलेगा. प्रवेश पत्र जारी करने को लेकर NTA ने एक सुचना भी जारी की है.

neet ug 2024 admit card download link

NEET UG की परीक्षा मेडिकल के क्षेत्रों में पढाई करने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है , इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर देश के शासकीय और गैर शासकीय कॉलेज में प्रवेश मिलता है. इस परीक्षा के अंक निर्धारित करते है की आपको देश का कोन सा कॉलेज मिलेगा. NEET UG की परीक्षा हर वर्ष देश के विभिन्य शहरों के माध्यम से आयोजित की जाती है.NEET UG 2024 Admit Card से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को आगे विस्तार से पढ़ें.

NEET UG 2024 Admit Card Download Link कब जारी होगी

NTA ने NEET UG की परीक्षा के लिए देश के शहर और देश के बाहर के शहरों की सूची जारी कर दी है. इस वर्ष NEET की परीक्षा 5 मई, 2024 को 2:00 बजे से 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है. शहरों की सूची जारी होने के बाद अब छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. उम्मीद यह है की NTA शहर सुचना पर्ची जारी करने के बाद अप्रैल महीने के आख़िरी हफ्ते तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला है.

कुछ सूत्रों के अनुसार 30 अप्रैल के पहले तक एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते है , लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं है. परन्तु इस परीक्षा का आयोजन देशभर के लगभग 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन मोड़ से आयोजित किया जायेगा. NEET UG की परीक्षा के एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी होगा.

NEET UG 2024 Admit Card डायरेक्ट डाउनलोड लिंक

NEET UG की परीक्षा का आयोजन देशभर के लगभग 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में किया जायेगा. इस परीक्षा के लिए  23,81,833 उमीदवारों ने पंजीकरण किया है. जिसमे 10 लाख से अधिक पुरुष और 13 लाख से अधिक महिला उमीदवार पंजीकृत है. साथ ही थर्ड जेंडर की श्रेणी के तहत 24 उमीदवार ने पंजीकरण करवाया है. 23,81,833 पंजीकृत उमीदवारों में 10 लाख से अधिक OBC NCL श्रेणी से है , 6 लाख सामान्य , 3.5 लाख अनुसूचित जाति , 1.8 लाख General -EWS  और 1.5 लाख अनुसूचित जनजाति के छात्र है.

NEET UG 2024 Admit Card Download Link कहाँ और कैसे करें

  • सबसे पहले NTA NEET की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर सर्च एडमिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको neet ug 2024 admit card के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने दो लिंक आ जायगी “ Exam city Intimation Slip “ और “Admit Card” .
  • यदि आपको अपनी Exam city के बारे में जानना है तो “ Exam city Intimation Slip “ के लिंक पर क्लिक करना है और एडमिट कार्ड के लिए “Admit Card “ का आप्शन चुनना है.
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदत से लॉग इन करना है.
  • इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है और एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है.
  • अब प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करके प्रिंट कॉपी रख लें और इसे परीक्षा के दिन अपने साथ रखना है.

यह भी पढ़ें