UP Board 10th Topper List 2024: यूपी बोर्ड दसवीं की टॉपर लिस्ट जारी, देखें आपके ज़िले से किसने किया टॉप, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

UP Board 10th Topper List 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा उत्तर प्रदेश बोर्ड का कक्षा दसवीं के परिणाम 20 अप्रैल 2024 दोपहर 2 बजे घोषित किया जायेगा . साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड में कक्षा 10वीं  की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची भी वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी जाएगी. इस सूची के माध्यम से उत्तर प्रदेश बोर्ड में कक्षा 10वीं के टॉपरों के नाम, प्राप्तांक, रैंक, प्रतिशत, इत्यादि जानकारी को साझा किया जायेगा . उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 2 बजे आयोजित की जाने वाली प्रेस कांफ्रेंस में टॉपर का नाम भी घोषित किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा.उत्तर प्रदेश बोर्ड के टॉपरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप इस लेख के विस्तार से पढ़ें और टॉपरों के मार्क्स, रैंक, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. आप आधिकारिक वेबसाइट पार जाकर परिणाम जाँच सकते है. रोल नंबर स्कूल कोड की सहायता से छात्र अपना परिणाम जाँच सकते है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड बारवी की परीक्षा में सीतापुर के शुभम् वर्मा ने प्रदेश में बारवी कक्षा में टॉप किया है। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।

UP Board 10th Topper List 2024

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा करीब 55 लाख छात्रों ने राज्य के विभिन्य परीक्षा केन्दों के माध्यम से दी थी. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 22 फ़रवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया था. सूत्रों के अनुसार इस वर्ष के कॉपियों का मुल्यांकन 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया गया था. इस परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 अप्रैल , 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जायेगा.

UP Board 10th Topper List 2024

साथ ही कक्षा 10वीं के टॉपरों के नाम, प्राप्तांक, रैंक, प्रतिशत, इत्यादि सभी जानकारी को बोर्ड के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया जायेगा. बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑनलाइन और SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते है. साथ ही रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट के माध्यम से टॉपर की लिस्ट भी जारी की जाएगी . उत्तर प्रदेश बोर्ड का कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर की सूची के साथ विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढना है.

UP Board 10th 2024 Topper List 

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 22 फ़रवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया था. और इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 2 बजे किया जायेगा .  साथ ही रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे प्राप्त अंक, प्रतिशत आदि को छात्र ऑनलाइन और SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते है.परीक्षाफल चेक के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा टॉपर की सूची भी जारी की जाएगी और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में शीर्ष स्थान पर रहने वाले होनहार छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इस वर्ष अपनी लगन और कड़ी मेहनत से 10 वीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने वाले छात्र – छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी बांटे जायेंगे. तो इस वर्ष के शीर्ष पाँच रैंक पर जगह बनाने वाले टॉपर इस प्रकार है

UP Board 10th Topper List 2024

NameScorePercentage
Prachi Nigam
591/600
98.50
Deepika Sonkar
590/600
98.33
Navya Singh
588/600
98.00
Swati Singh
588/600
98.00
Dipanshi Singh Sengar
588/600
98.00
Arpit Tiwari
588/600
98.00
Vaishnavi
588/600
98.00
Ishika
588/600
98.00
Raj Singh
587/600
97.83
Deepika Devi
587/600
97.83
Namita Verma
587/600
97.83
Anshika Verma
586/600
97.67
Sonam Pathak
586/600
97.67
Anshu
586/600
97.67
Chahat Patel
586/600
97.67

UP Board 10th Topper List 2023 : पिछले वर्ष के परिणाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में कक्षा 10 वीं की परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल, 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किया था.  इस वर्ष राज्य के विभिन्य परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 31,16,487 छात्र कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे. और कुल 89.78% छात्र पास हुए थे , जिसमे की 93.34% लड़कियां और 86.64% लड़के पास हुए थे . शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र छात्राओं की सूची भी जारी की गई थी.

अपनी लगन और कड़ी मेहनत से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए थे. शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की सूची निम्नलिखित है : 

UP Board 10th Topper List 2023  
रैंक टॉपर के नाम  प्राप्त अंक प्रतिशत 
1.प्रियांशी सोनी   590/600 98.97%
2.कुशाग्र पाण्डेय   587/600 97.83%
3.मिशकत नूर   587/600 97.83%
4.अर्पित गंगवार   586/600 97.66%
5.कृष्णा झा   586/60097.66%

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर “ Class 10th result 2024 “ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. यह जानकारी आपके एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगी.
  • इसके बाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख सकते है.
  • अब प्रिंट के बटन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट को डाउनलोड करना है , या फिर आप रिजल्ट की प्रिंट कॉपी अपने पास रख सकते है
  • इसके बाद डाउनलोड किये गए उस मार्कशीट में कुछ विशेष जानकारी जैसे की अपने विषयों के नाम , अपना नाम , पिता -माता का नाम , जन्मतिथि , अंक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक जाँच कर लें . किसी भी प्रकार की त्रुटी या शिकायत के लिए अपने स्वयं के स्कूल को संपर्क कर सकते है और वह समस्या स्कूलों के माध्यम से हल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें