SSC GD Previous Year Cut Off: पिछली बार इतने नंबर में हुआ था सिलेक्शन, जाने अब कितने नंबर में होगा

SSC GD Previous Year Cut Off: SSC GD की परीक्षा 20 फ़रवरी से 12 मार्च 2024 तक कई चरणों के माध्यम से आयोजित की गई थी. पिछले वर्ष SSC GD परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 35% थे , जबकि SC,ST और OBC वर्ग के उमीदवारों के लिए 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित होने के बाद SSC GD के कट ऑफ़ जारी करता है.

SSC GD का कट ऑफ़ वह न्यूनतम स्कोर है , जो उमीदवार के भर्ती की चयन प्रक्रिया के आधार पर प्राप्त अंक होते है , जिसके माध्यम से भर्ती के लिए उमीदवारों का चयन होता है. केवल कट ऑफ़ पार करने वाले ही उम्मीदवारों SSC GD की शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. SSC GD Previous Year Cut Off के बारे में जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें. स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि छात्र एसएससी GD की अनुमानित कटऑफ़ का पता लगा रहे हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको एसएससी जीडी की अनुमानित कटऑफ़ के बारे में जानकारी दी है। साथ ही पिछले साल की कटऑफ़ बताई गई है

SSC GD Previous Year Cut Off

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस वर्ष  SSC GD की परीक्षा 20 फ़रवरी से 12 मार्च 2024 तक कई चरणों के माध्यम से आयोजित की गई थी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023 तक की गई थी. आयोग ने 2023 में 26146 पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना जारी किया गया था. और इस वर्ष की परीक्षा के परिणाम जल्द अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किये जाने वाले है. इसी सन्दर्भ में कई उमीदवारों को पिछले वर्ष का कट ऑफ़ जानना चाहते है , क्यूंकि पिछले वर्ष के कट ऑफ़ के आधार पर ही इस वर्ष की परीक्षा के कट ऑफ़ का अनुमान लगाया जा सकता है.

SSC GD Previous Year Cut Off

BSF , CISF , ITBP , CRPF जैसे विभिन्य केन्द्रीय पुलिस संगठनों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की भर्ती और AR में राइफलमैन बनने के लिए SSC GD की भर्ती का आयोजन किया जाता है. और कट ऑफ़ में न्यूनतम अंक लाने के बाद उमीदवारों को PET/PST के लिए शोर्टलिस्ट किया जाता है. फिर इसके बाद मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए चुना जाता है. SSC GD के पिछले वर्ष की परीक्षा के कट ऑफ के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

SSC GD Previous Year Passing Marks

पिछले वर्ष में SSC GD की परीक्षा के लिए महिला और पुरुष के लिए नीचें दिए गए कट ऑफ के आधार पर ही चयन किया गया था.

  • SSC GD Minimum Qualification marks

इन परीक्षा के सभी उमीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंको के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे, इसके आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा  :

वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक 
सामान्य और भूतपूर्व सैनिक के लिए 35%
SC,ST और OBC के लिए 33%
  • NCB में कांस्टेबल के पदों के लिए SSC GD Previous Year Cut Off
वर्ग पद कट ऑफ मार्क्स 
EWS 23145.51648
SC27137.79592
ST12132.21885
ESS18103.28692
OBC40146.10342
General 73147.49958
  • SSF में कांस्टेबल के पदों के लिए SSC GD Previous Year Cut Off
वर्ग पद कट ऑफ मार्क्स 
EWS 18148.31810
SC35139.10628
ST7134.48132
ESS21109.15951
OBC21148.72105
General 79149.55312
  • CBE में कांस्टेबल के पदों के लिए SSC GD Previous Year Cut Off
वर्ग कट ऑफ मार्क्स भाग A  के लिए अंक भाग B के लिए अंक
EWS 136.753623
SC127.333816
ST123.043527.5
ESS71.8324.54.5
OBC137.643622
General 139.323826

एसएससी जीडी की पिछले वर्ष की कटऑफ कहाँ देखें

 SSC GD की परीक्षा के पिछले वर्ष के कट ऑफ़ मार्क्स डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :

  • सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद  “ SSC GD Cut Off “ के लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपको सामने एक पीडीऍफ़ आ जायेगा , उसको ओपन करना होगा.
  • अब प्रिंट के बटन पर क्लिक करना है और पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है.
  • इस डाउनलोड किये गए पीडीऍफ़ के माध्यम से आप पिछले वर्ष की परीक्षा के कट ऑफ सूची को डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़ें