Sahara India Latest News: सहारा इंडिया वालो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आ गया सबका पैसा वापस, यहाँ से रिफंड स्टेटस चेक करें

सहारा समूह की समितियों में देश के लाखों लोंगो ने निवेश किया था, बीते वर्षों से सहारा इंडिया में हुई समस्या के कारण सभी निवेशकों का पैसा वर्षों से फस गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सहारा इंडिया में निवेशकों की वर्षों से फसी रक़म की वापसी शुरू हो गयी है. सहारा इंडिया ने 2023 में सभी निवेशकों को पैसे वापस पाने के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की सलाह दी थी और यह आश्वासन दिया था की जिन्होंने अपने पैसे वापसी के लिए आवेदन किया है सभी निवेशकों को किस्तों के माध्यम से पूरा पैसा जल्द से जल्द वापस किया जाएगा.

बीते दोनों में केन्द्रीय और सहकारिता मंत्री अमित शाह के निगरानी में पहले चरण में 112 निवेशकों के खाते में दस – दस हजार रूपए ट्रान्सफर किये गए थे. Sahara India Latest News से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस लेख को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

Sahara India Latest News

सहारा इंडिया में हुए समस्या के चलते करोड़ो निवेशकों को अपनी जमा रक़म वापसी के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा था . बीते वर्ष जुलाई के महीने में सरकार की ओर से सहारा इंडिया में अपनी कमाई लगाने वाले निवेशकों को राहत देते हुए सहारा रिफंड पोर्टल को लाँच किया था .सहारा इंडिया समूह की समितियों में करीब 10 करोड़ निवेशकों की जमा पूंजी फसी हुई है. जिसके लिए सरकार ने 18 जुलाई 2023 को पोर्टल लांच किया था और यह कहा गया था की रजिस्ट्रेशन के 45 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा. जारी किये गए इस पोर्टल में 33 लाख से अधिक निवेशकों ने आवेदन किया था और बीते दोनों में केन्द्रीय और सहकारिता मंत्री अमित शाह के निगरानी में पहले चरण में 112 पंजीकृत निवेशकों के खाते में दस – दस हजार रूपए ट्रान्सफर किये गए थे.

निवेशकों को जल्द अब दूसरी क़िस्त भी मिलने जा रही है और उसे लौटने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अगर सहारा इंडिया के निवेशकों की बात करें तो कोई अपने बुढ़ापे के लिए , तो कोई अपनी बेटी की शादी के लिए , तो कोई बच्चों की पढाई के लिए जैसी कई भविष्य निति के उदेश्य से निवेश किया था और अवधि पूर्ण होने के बाद उन्हें अपनी जमा राशि का इंतजार है. सहारा इंडिया से जुडी ताज़ी अपडेट के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें.

Sahara India Refund 2nd Installment 

वर्तमान समय में सहारा इंडिया में जमा किये गए निवेशकों के पैसों को सरकार के माध्यम से वापिस किया जा रहा है. अभी तक पहले चरण में कुछ निवेशकों को उनके खाते में दस – दस हजार रूपए पहली क़िस्त के रूप में ट्रान्सफर किया गया था. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष जल्द ही दस हजार रूपए की दूसरी क़िस्त पंजीकृत निवेशकों के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी. वर्ष 2023 में सभी पंजीकृत निवेशकों को उनके बैंक खाते के माध्यम से पहली क़िस्त जारी की गई थी और अब वर्ष 2024 में जुलाई महीने तक दूसरी क़िस्त जारी करने का अनुमान है . सरकार ने सहारा इंडिया के निवेशकों को उनकी जमा – पूंजी वापस करने के लिए फस्ट फेज में 5000 करोड़ रुपए का बजट रखा है. इसमें करीब 1.7 करोड़ निवेशकों को 10000 रूपये की रकम मिलने जा रही है. 4 अगस्त 2023 को फस्ट फेज में सरकार ने 112 लोगों को 11,20,000 रूपए वापस किये है.और जल्द ही दूसरी क़िस्त भी जारी की जाएगी.

Sahara India Refund कैसे मिलेगा

सहारा इंडिया में फसे हुए पैसे को रिफंड लेने के लिए सबसे पहले निवेशक को यह सुनिश्चित करना होगा की उनकी समय अवधि पूर्ण हो गयी है. इसके बाद अब निवेशको के लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल भी जारी किया गया है और इस  सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपने जरुरी दस्तावेज से रजिस्ट्रेशन कर देना है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद बेनिफिसिअरी लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते है.  सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी स्वीकृत किये गए निवेशकों को अलग- अलग क़िस्त के माध्यम से पैसा वापस किया जायेगा.

Sahara India Refund list कैसे देखें !!

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा .
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर सहारा बेनिफिसिअरी सेक्शन में लॉग इन करना है.
  • अब हाल ही में जारी किये गए लिंक पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद अब आपको अपना राज्य और मागी गई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को पोर्टल में दर्ज करना है.
  • आपके स्क्रीन पर सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट खुल जाएगी.
  • इस लिस्ट के माध्यम से आप अपना नाम देख सकते है.
  • लिस्ट को आप डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते है.

यह भी पढ़ें