PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare: 15 हज़ार तत्काल खाते में , पीएम विश्वकर्मा Evoucher से ऐसे निकालें पैसे

PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 18 श्रेणी के शिल्प कार्य एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा टूल किट की सहायता प्रदान की जाएगी या फिर सरकार के द्वारा रु.15000/- तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. लेकिन मुख्य बात यह है की सरकार टूलकिट या सहायता राशि के लिए लाभार्थी को सीधा लाभ नहीं प्रदान करती है

बल्कि ई-वाउचर के रूप में प्रदान करेगी. सरकार के द्वारा ई-वाउचर को रिडीम करना होगा जिसके मूल्य का आवेदक टूलकिट ले सकता है या फिर रु.15000/- तक की सहायता राशि सीधा अपने खाते में प्रदान कर सकता है . प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई – वाउचर का उपयोग करने के लिए इस लेख में विस्तारपूर्वक बताया गया है.

PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना  , सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम मंत्रालय के माध्यम से भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 18 श्रेणी के शिल्प कार्य एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा टूल किट या फिर रु.15000/- तक की सहायता राशि प्रादान करने के उदेश्य से यह योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी जैसे लोहार , ताला बनाने वाले , सुनार , धोबी , मछली पकड़ने वाले , मोची बधाई , कुम्हार आदि कारीगरों को इस योजना के अंतर्गत टूलकिट या टूलकिट खरीदने के लिए रु.15000/- तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. आवेदक सरकार के द्वारा जारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.योजना का मुख्य उदेश्य सभी 18 श्रेणी के शिल्प कार्य एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनके विकास के लिए सरकार यह सहायता प्रदान कर रही है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई है.

PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare

 PM Vishwakarma toolkit E voucher की पात्रता 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट ई-वाउचर के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए कुछ इन नियमों को ध्यान में रखना होगा जो निम्न है :

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को लोहार , ताला बनाने वाले , सुनार , धोबी , मछली पकड़ने वाले , मोची बधाई , कुम्हार  आदि कारीगर होना आवश्यक है.
  • इस योजना के माध्यम से सभी 18 श्रेणी के शिल्प कार्य एवं कारीगरों को ही सरकार के द्वारा टूल किट का लाभ प्रदान किया जायेगा. 
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • अगर आवेदक इन 18 श्रेणी के शिल्प कार्य एवं कारीगरों की श्रेणी में नहीं आता है तो उसका आवेदन अमान्य घोषित कर दिया जायेगा.
  • योजना के लिए पास खुद का बैंक अकाउंट , परिचय पत्र , आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र होना चहिये.
  • आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
  • योजना में करने वाले आवेदक की सालाना कमाई रु. 250,000/- से अधिक नहीं होना चहिये.
  • शिल्पकारों एवं कारीगरों को रोजगार के सुनहरे अवसर उनके विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदान किये जायेंगे.

PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare आवश्यक दस्तावेज 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा ई- वाउचर प्राप्त करने के लिए  आवेदक को सरकार के द्वारा निर्देशित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता है जो निम्न है :

क्रम आवश्यक दस्तावेज 
1.आधार कार्ड 
2.पैन कार्ड 
3.आय प्रमाण पत्र  
4.आय प्रमाण पत्र 
5.निवास प्रमाण पत्र  
6.जाति प्रमाण पत्र 
7.बैंक खाता 
8.मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 

PM Vishwakarma toolkit E voucher Use kaise kare कैसे करें !!

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को टूलकिट या सहायता राशि के लिए सीधा लाभ नहीं प्रदान करती है बल्कि उन्हें ई-वाउचर के रूप में प्रदान करेगी. टूलकिट ई-वाउचर का उपयोग करने के लिए कुछ इन निम्न तरीकों को अपनाना होगा जो इस प्रकार है :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन और न्यू रजिस्ट्रेशन का आप्शन दिखेगा.
  • यदि आपने पहले से पंजीकरण किया है तो एप्लिकेंट / बेनिफिसिअरी लॉग इन के आप्शन पर जाना होगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के माध्यम से लॉग इन करना है.
  • मोबाइल नंम्बर के साथ कैप्चा भरना है , इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • ओटीपि दर्ज करने के बाद अब आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म दिखेगा और उसका स्टेटस भी दिखने लगेगा.
  • उसी पेज में आपको एक पॉपअप दिखेगा “ चूज योर रु .15000/- टूलकिट ई – वाउचर “ उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको अपने ट्रेड को सेलेक्ट करना है और आपके सामने टूलकिट ई-वाउचर आ जायेगा.
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक लिंक आयेगा .
  • उस लिंक को क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ टी पि आयेगा उसे वेरीफाई करना है ,
  • ओ टी पी वेरीफाई होने के बाद अब आपके बैंक खाते पर रु .15000/- की राशि जमा कर दी जाएगी.