PM Awas Yojana Gramin List 2024: आवास योजना की नयी लिस्ट जारी, सभी को मिले 1 लाख तीस हज़ार रुपये, लिस्ट में नाम चेक करो

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सरकार के द्वारा स्थायी आवास प्रदान किया जाता है. यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए फायदेमंद है, इस योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए ग्रामीण लाभार्थी की लिस्ट जारी कर दी गई है.

इस लिस्ट के माध्यम से चुने हुए नागरिकों को मैदानी और समतल क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 120,000 /- रुपये और पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों के लिए 130,000 /- रुपये की राशि प्रदान की जाती है. हर साल इस योजना के लिए आवेदन किये हुए लाभार्थी की सूची वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Pm Awas Yojana Gramin List 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रा आवास योजना के नाम से भी जानी जाती है .यह योजना वर्ष 1985 में शुरू की गई थी . फिर वर्ष 2015 में इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया था . इस योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण और शहरी नागरिकों के लिए स्थायी आवास उपलब्ध करवाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.22 करोड़ नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. योजना के माध्यम से नागरिकों को मैदानी और समतल क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 120,000 /- रुपये और पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों के लिए 130,000 /- रुपये की सहयता राशि प्रदान की जाती है. 

इस सहायता के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है वह स्वयं के लिए घर बना सकें. योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है और फिर सरकार के द्वारा लाभार्थी की लिस्ट वेबसाइट के माध्यम से ज़ारी की जाती है . इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि, आवेदन प्रक्रिया तथा योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को विस्तारपूर्वक पढ़ें .

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में योजना के लाभार्थी को पात्रता होने के बाद इस लिस्ट में योजना के लाभ लेने हेतु शामिल किया जाता है. और जिन भी  ग्रामीण नागरिकों का इस लिस्ट में नाम होता है , उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण हेतु सहायता राशी लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है.

इस योजना के लिए सहयता राशि विभिन्य किश्तों के माध्यम से लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. ग्रामीण आवेदक को योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में शामिल होने के बाद ही वित्तीय लाभ दिया जाता है. जिसमे नागरिकों को मैदानी और समतल क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 120,000 /- रुपये और पहाड़ी और कठिन क्षेत्रों के लिए 130,000 /- रुपये की सहयता राशि विभिन्य किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है. 

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के लिए पात्रता 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदक को सरकार के द्वारा जारी किये गए विशेष पात्रता के अनुसार ही चयन किया जाता है , योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता है :

  • आवेदक को किसी भी सरकारी नौकरी में पदस्त नहीं होना चाहिए.
  • ऐसे आवेदक जिन्हें सरकारी पेंशन प्राप्त होता हो या वह आयकर दाता है , उन्हें इस योजना के लाभ से बंचित किया जायेगा .
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए .
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए और BPL कार्ड धारक होना चाहिए .
  • अगर आपको पहले कभी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है या आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में जारी हो गया है , ऐसे में आवेदक को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा .
  • जिस गाँव या शहर के लिए आवेदन किया गया है , वंहा पर घर बनाने हेतु जमीन होना चाहिए . या फिर आवेदक उस जगह का स्थाई निवासी होना चाहिए .

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आवेदक इन निम्न प्रक्रिया के माध्यम से पता कर सकता है :

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  • अब इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना है इसके मेनू बार को सेलेक्ट करना है .
  • अब यहाँ पर मौजूद विकल्प Awassoft के आप्शन पर क्लिक करना है .
  • आपके सामने ड्राप डाउन में मौजूद रिपोर्ट के विकल्प को चुनना है .
  • इसके बाद अब आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा .
  • यंहा पर आपको सोशल ऑडिट रिपोर्ट के सेक्शन को क्लिक करना है और बेनिफिसिअल डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन के विकल्प पर जाना है .
  • अब आपके सामने MIS रिपोर्ट पेज ओपन हो जायेगा , जिसमे आपको राज्य , जिला , ब्लाक , गाँव आदि का चयन करना है.
  • अब सम्बंधित योजना को चुनना है और कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आ जाएगी , उसमे ध्यानपूर्वक देखकर अपना नाम देखना है और इसका प्रिंट कॉपी निकाल लेना है .