Panchayati Raj Bharti 2024: 12वी पास के लिये पंचायत विभाग में बंपर भर्तियाँ, आवेदन शुरू, फॉर्म भरो

Panchayati Raj Bharti 2024: बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के 6570 पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई , 2024 है. बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने इन पदों के लिए रु.20,000 /- का वेतमान निर्धारित किया है.

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन सीबीटी मोड पर लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. इस लेख के माध्यम से हमने आपको आवेदन करने की प्रारंभ तिथि से लेकर चयन प्रक्रिया के साथ अंतिम चरण तक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है.  

Panchayati Raj Bharti 2024 online Apply 

बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के पदों पर बम्पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमे  6570 रिक्त पदों पर भर्ती का एलान किया है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे.

Panchayati Raj Bharti 2024

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30 अप्रैल 2024 से लेकर 29 मई , 2024 तक है. साथ ही इन पदों पर कार्य करने हेतु  जिन युवाओं का चयन किया जायेगा उन्हें रु.20,000 /- प्रतिमाह का वेतमान भी निर्धारित किया गया है. लेखपाल/ IT सहायक की इस भर्ती के लिए 50% अंक शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दिए जायेंगे और 50% अंक सीबीटी टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिए जायेंगे. इस भर्ती से सम्बंधित सभी मह्त्व्यपूर्ण जानकारी को इस लेख के माध्यम से बताया गया है तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें.

Panchayati Raj Bharti 2024 का विवरण                                      

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के 6570 रिक्त पदों पर भर्ती निर्धारित की गई है. लेकिन इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती अलग-अलग केटेगरी के आधार पर ही किया जायेगा जो निम्नलिखत है :

वर्ग पदों की संख्या 
सामान्य वर्ग 1,643 पद 
EWS 657 पद 
अनुसूचित जाति 1,313 पद 
अनुसूचित जनजाति 131 पद 
अत्यंत  पिछड़ा वर्ग 1,643 पद 
पिछड़ा वर्ग 1,183 पद 
कुल रिक्त पद 6,570 पद 

Panchayati Raj Bharti 2024 पात्रता                                    

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कुछ विशेष पात्रता से सम्बंधित नियमों को भी अधिसूचना में शामिल किया है , आवेदक को आवेदन करने से पहले इन नियमों की पात्रता सुनिश्चित करना होगा जो निम्नलिखित है :

शैक्षणिक योग्यता  : बिहार पंचायती राज विभाग के इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.com /M.com /CA inter की परीक्षा पास होना अनिवार्य है . साथ ही अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यदि आवेदक CA inter की योग्यता रखता है उन्हें सरकार द्वारा इन पदों के लिए ज्यादा प्राथमिकता दिया जायेगा. 

आयु सीमा : बिहार पंचायती राज विभाग के इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित होनी चाहिए :

वर्ग आयु सीमा 
सामान्य वर्ग ( पुरुष ) और  EWS ( पुरुष )45 वर्ष 
सामान्य वर्ग ( महिला ) और  EWS ( महिला )48 वर्ष 
अत्यंत  पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला  )48 वर्ष 
अनुसूचित जाति 50 वर्ष 
अनुसूचित जनजाति 50 वर्ष 
  • इन पदों के लिए नुन्यतम आयु सीमा 21 वर्ष है.
  • सरकार के निर्देश के अनुसार शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग को आयु सीमा पर 10 वर्ष की विशेष छुट है.    

Panchayati Raj Bharti 2024 आवेदन शुल्क                               

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है : 

आवेदन शुल्क 
वर्ग पुरुष महिला 
सामान्य वर्ग / EWS /अत्यंत  पिछड़ा वर्ग /पिछड़ा वर्ग रु.500/-रु. 250 /- 
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति रु. 250 /- रु. 250 /- 
महिला / PwBD रु. 250 /- रु. 250 /- 

Panchayati Raj Bharti 2024 आवेदन कैसे करें

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ( BGSYS ) ने लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा : 

  • सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर कैरिएर के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको लेखपाल/ IT सहायक (Accountant/IT Assistant) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो आएगा जिसमे आपको ऑनलाइन अप्लाई के आप्शन पर क्लिक करना है .
  • वेबसाइट में दिए गए आवेदन फॉर्म में मागी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है और मागे गए दस्तावेजो को भी वेबसाइट में अपलोड करना है .
  • इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है .
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और अब आपके सामने आपका आवेदन आ जायेगा उसमे प्रिंट के बटन पर क्लिक करें .
  • अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास रखे.