AICTE Muft Laptop Yojna 2024?: सरकार की इस योजना के तहत लैपटॉप मिलेगा फ्री? जानिए क्या है वायरल खबर की सच्चाई

AICTE Muft Laptop Yojna 2024?: सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से आजकल फ़र्ज़ी खबरें फैलाकर लोगो गुमराह किया जा रहा है. आपको बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार aicte फ्री लैपटॉप को लेकर लगातार खबरें आ रही थी ऐसे में छात्र लगातार गुमराह हो रहे थे तथा धोखाधड़ी और ग़लत खबरों का शिकार बन रहे थे. AICTE के सचिव राजीव कुमार ने AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी करके Aicte फ्री लैपटॉप या प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया है.

सोशल मीडिया और वेबसाइट पर इस समय AICTE फ्री लैपटॉप योजना के लिए लगातार खबर चल रही है, आपको बता दें कि aicte ने सर्क्युलर जारी करके बताया कि प्रधानमंत्री लैपटॉप योजना या Aicte फ्री लैपटॉप योजना जैसी कोई भी स्कीम aicte द्वारा नहीं चलाई जा रही है. सोशल मीडिया या किसी भी वेबसाइट पर चल रही इन फ़र्ज़ी खबरों पर भरोसा ना करें

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को Aicte के द्वारा सर्कुलर जारी करके अफ़वाहो का खंडन किया गया था. Aicte ने अपने सर्कुलर में कहा कि कई बार एआईसीटीई के संज्ञान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया/वेबसाइटें उन योजनाओं के संबंध में फर्जी सूचनाएं प्रसारित कर रही हैं जो सच नहीं हैं एआईसीटीई से संबंधित. एआईसीटीई के सक्षम प्राधिकारी ने बहुत गंभीर रुख अपनाया है, इस संबंध में।